सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण जहां पूरे जिले में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया था, जो अब बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही पटरी पर लौट रही है। वहीं बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने में पूरा शासन-प्रशासन जुट गया। बस्तर जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कर कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं।