माउंट आबू मे पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है और 24 घंटे में अभी तक जिले में सर्वाधिक माउंट आबू में भी करिब 160 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है और बारिश भी कहीं आपात बनती हुई नजर आ रही है जिसके चलते माउंट आबू आबू रोड मार्ग के सातघूम के पास लगातार बारिश के चलते सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क का लगभग 100 फीट तक आधा हिस्सा पानी मे बह गया