भारत नेपाल सीमा के निकट स्थित ग्राम धनौरा मुस्तकाम के लोगों ने बृहस्पतिवार की रात्रि में दो मोटरसाइकिल पर लादकर तस्करी के लिए ले जा रहे 6 बोरी यूरिया खाद को पड़कर थाना शोहरतगढ़ पुलिस के हवाले किया है।इस घटना में जिस मोटरसाइकिल पर यह खाद लादकर जा रहा था उसमें से एक पर भारत और एक पर नेपाल का नंबर प्लेट लगा पाया गया है।