बंजरिया सहित सदर अनुमंडल के अन्य प्रखंडो में अधिकारियों के लाख सख्ती के बाद भी यूरिया की कालाबाजारी जारी है। शुक्रवार 12 बजे चन्दन नाम का युवक 5 सौ रुपया में यूरिया खरीद कर ला रहा था। उसने बताया कि वह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कटहां से खरीद कर ले रहा है। बता दे कि पिछले माह ही सदर एसडीएम व मुफ्फसिल थाना छापेमारी कर पिकअप से कालाबाजारी का यूरिया बरामद किया था।