पुलिस थाना हिरणमगरी की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर चला कर अमेरिका के नागरिकों के साथ लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में गुजरात के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 6 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, 5 हेडफोन, नेट राउटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।