मोतिहारी के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बतरौलिया पेट्रोल पम्प के समीप से फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड बैंक की राशि गबन के नियत से दर्ज फर्जी छिनतई मामले का सफल उद्भेदन करते हुए पुलिस 02 अभियुक्तों विकास कुमार व मोनी कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज किया हैं। व तीन टैब एक मोबाइल सहित अन्य समान को बरामद। जानकारी पुलिस के द्वारा बुधवार रात करीब 11:17 बजे दिया गया।