मामला मोहनगढ़ क्षेत्र अंतर्गत मढ़खेरा गांव का है जहां पर राजीनामा के एवज में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।मढ़खेरा निवासी युवती ने बताया कि एक हत्या के मामले में उसके पिता को जेल हुई है। उक्त मामले में राजीनामा को लेकर मातादीन पटवारी ने 17 लख रुपए लिए थे। राजीनामा की बात बोलकर धोखाधड़ी की गई है।