बांमटा पंचायत के वार्ड नंबर-6 के लोगों ने पंचायत और प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके वार्ड की सड़क, रास्ते, नाले लंबे समय से बदहाल हालत में पड़े है। हालात ऐसे हैं कि अब तक सड़क की छोटी-मोटी मरम्मत वे अपनी जेब से ही करवाते आए हैं, लेकिन विभाग और पंचायत की ओर से आज तक किसी ने सुध नहीं ली।