लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पांच बजे तक मालीमोहगांव सहित जिले के 1215 गांव में स्थापित हैडपंप, कुआं, ट्यूब वेल, पानी की टंकी, सम्पवेल आदि में क्लोरिनेशन का कार्य किया गया है। क्लोरीनेशन कार्य में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं ग्रामीणों से पंचनामा बनाने के साथ-साथ ग्रामीणों को शुद्ध जल के उपयोग की जानकारी दी गई।