बटियागढ़ ब्लॉक के बरी गांव के पास आज शनिवार शाम करीब 5 बजे एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिर गया सूचना पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची घायल को फतेहपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया घायल का नाम शिव दीन बताया गया है जो बाइक से वीरमपुर जा रहा था अचानक आवारा कुत्ता सड़क पर दौड़ने से हादसा होना बताया गया