तेजा दशमी पर जरखाना गांव में जाट समाज चौखला बड़ी सादड़ी की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। माताओं-बहनों की कलश यात्रा से शुरू हुई यह यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए तेजाजी मंदिर पर संपन्न हुई। मार्ग में संगठनों ने स्वागत किया और युवतियां बैंड-बाजों की धुन पर नृत्य करती नजर आईं। बड़ी सादड़ी नगर में सुबह से ही तेजाजी के श्रद्धालुओं मौजूद रहे।