हर साल की तरह इस साल भी चंद्रावतीगंज में मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर शानदार जलसा निकाला गया। जामा मस्जिद चंद्रावती गंज से शुक्रवार 1 बजे शुरु होकर मेन रोड से धर्मा ट रोड़ फाटक तक जाकर ईदगाह के पास दरगाह शरीफ़ पर जाकर चादर शरीफ़ पेश की गई। फातिहा ख्वानी के बाद मुल्क में अमन, चैन, शांति और भाई चारे की दुआ की गई। जुलूस का रास्ते में जगह