ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बीती 15 अगस्त को क्षेत्र में एक किशोरी को बहला फुसलाकर अपहरण करने के आरोपी को जटवाड़ा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी अमन पर पोक्सो एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने रविवार दोपहर 2 बजे बताया कि किशोरी को आरोपी गुजरात ले गया था और 19 अगस्त वापस लाकर घर छोड़ दिया था।