देहात कोतवाली क्षेत्र के गोहिदहा गांव में 17 वर्षीय विकास पटेल का शव कुएं में मिला। किशोर 4 अगस्त से लापता था। परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई थी। सीओ ने रविवार सुबह 9 बजे बताया की शव कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। वही परिजनों ने बताया की गैर बिरादरी की लड़की से प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के घरवालों ने घटना को अंजाम दिया है।