आबूरोड माउंट आबू मार्ग पर आज एक सड़क हादसा फिर पेश आया जहां माउंट आबू से आबूरोड की तरफ जा रही एक काहार का संतुलन बिगड़ गया और वह पहाड़ी से जाकर सवारी से भरी टेंपो ट्रेवल्स बस टकरा गई जिसके बाद बस में सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए। घटना पर सूचना पर शहर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से बस को हटाया गया