थाना अवागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव पोंडरी निवासी अर्जुन प्रताप सिंह ने शनिवार शाम बताया कि 26 जून की रात्रि को वह अपने अन्य तीन साथियों के साथ एटा टूंडला मार्ग स्थित बजरंग ढाबा पर खाना खा रहे थे तभी 4 से 5 बाइकों पर सवार अज्ञात लोग आकर गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर पथराव कर कार को क्षतिग्रस्तकर दिया, आरोपी भागते हुए एक बाइक को छोड़कर फरार हो गए।