उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत कुन्नू में पांच दिवसीय मेला नलवाड़ हरड़गलू शनिवार को धूमधाम के साथ शुरू हुआ। मेले का शुभारंभ राणा हार्डवेयर पधर के मालिक वीरेंद्र राणा और विपिन राणा ने बेलों की पूजा अर्चना कर खूंटी गाड़ कर किया। इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के कार्यालय से मेला मैदान तक भव्य जलेब का आयोजन किया और मेला ग्राउंड में बैठे देवी देवताओं से आश्रीवाद लिया।