शहर के छैराहा स्थित वृंदावन धाम श्री राधा वल्लभ मंदिर पर गुरुवार शाम 4 बजे ठाकुर जी का छठी उत्सव हर्षोल्लास के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया। इस मौके पर लड्डू गोपाल जी के लिए पालना भी डाला गया जिसमें विराजमान भगवान को भक्तों ने बारी-बारी से झुलाया। बधाई गीतों की मंदिर में धूम रही जिन पर श्रद्धालु खूब थिरके। लड्डू गोपाल व राधाबल्लभ लाल महाराज के जय घोष लगे।