हिमाचल प्रदेश में फोरलेन और राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य को लेकर गंभीर चिंताएं सामने आई हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई। शर्मा ने दोपहर 3 बजे एक बयान में कहा कि निर्माण कंपनियां बिना किसी उचित योजना के पहाड़ों की कटिंग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इस बेतरतीब कटिंग से भूस्खलन हो रहा है।