अब जिलेवासी सेंट्रल जेल के कैदियों द्वारा बनाए गए सामानों को आसानी से खरीद सकेंगे। डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने सेंट्रल जेल परिसर स्थित मुक्ति बाजार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एसपी शुभम आर्य और डीडीसी आकाश चौधरी, एसडीएम अविनाश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि इस विक्रय केंद्र के माध्यम से कैदियों को आत्मनिर्भर बनेंगे।