जोरा में अलग ज्योति आवासीय हॉस्टल में छात्र की करीब 1 महीने पूर्व मौत हो गई थी लेकिनउसके बावजूद भी पुलिस के द्वारा संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है पुलिस ने षडयंत्र पूर्वक करंट की मौत को एक्सीडेंट की मौत दर्शाकर फिर दर्ज कर दी है ,जबकि पीएम रिपोर्ट में करंट की मौत बताया गया है। वही फरियादी ने आरोपियों से पुलिस की मिली भगत की आरोप लगाए हैं।