बागपत पुलिस ने मंगलवार रात करीब 9:30 बजे बताया कि थाना रमाला क्षेत्र की ककड़ीपुर चैक पोस्ट पर थाना पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, उसी दरान खड़े ट्रक में पीछे से डम्फर द्वारा टक्कर मार दी गई। सौभाग्यवश कोई जनहानि नही हुई। क्रेन बुलाकर दोनों वाहनों को रोड़ से हटवाया गया और आवागमन को सुचारू रुप से चालू कराया गया।