DIESELICIOUS नंबर प्लेट वाली गाड़ी को गुरुग्राम पुलिस ने किया इंपाउंड।आज दिनांक 09.09.2025 को यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी जिसमें कुशाल चौक पर यातायात में तैनात जोनल अधिकारी कुशाल चौक उप निरीक्षक विजय और सिपाही राम मेहर ने एक गाडी को चैकिंग के दौरान रुकवाया।