सहसवान तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गाँव खागी नगला के लोगों नें बताया बाँध पर 1962 एम्बुलेंस सें लोगों को दबाईयाँ नहीं मिल रही है। पशुओं की दवाइयां के नाम पर ग्रामीणों नें खाना पूर्ति का आरोप लगाया गया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया उनके पास सभी दवाइयां उपलब्ध हैं अगर एंबुलेंस पर दवाइयां नहीं है तो दवाइयां भेजी जायेगी।