अटरू में गणपति बप्पा के मंच पर हुआ बाबा श्याम का भव्य जागरण अटरू में खारे कुंवे के पास विघ्नहर्ता मित्र मण्डल द्वारा सजे गणपति बप्पा के दरबार मे बाबा श्याम के भजनों की स्वरलहरियों से अटरू नगर गूंज उठा। बतादें आपको कि विघ्नहर्ता के इस मंच पर कोटा से पहुँची मशहूर भजन गायिका निहारिका सोनी ने अपने कोकिल कंठ से भजनों की उत्कृष्ट प्रस्तुती दी।