थाना क्षेत्र में सोमी के निकट बनास नदी के बहाव में गत 26 अगस्त की मध्य रात्रि कार के बहने की घटना में लापता हुई छह वर्षीय बालिका रूत्वी गाडरी का शव घटना के पांचवे दिन घटनास्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर बनास नदी में रतन खेड़ी एनिकट में मिला। शव ऊंचा गांव के किनारे वाली साइड में झाड़ियां में अटका हुआ था। अथक प्रयास व रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घटना प्रशासन,पुलिस,ए