चिनिया थाना क्षेत्र के बिलैती खैर गांव में रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे तब अफरा-तफरी मच गई जब 10–12 जंगली हाथियों का झुंड अचानक गांव के किनारे घुस आया। जहां खेत में धान की फसल देखने गईं दो महिलाओं को एक हाथी ने बेरहमी से सूंड में लपेटकर ज़मीन पर पटक दिया। घायल महिलाओं की पहचान उक्त गांव निवासी विमल यादव की पत्नी कमला देवी उम्र 35 वर्ष और शिवनारायण सिंह की..