पोखरी नागनाथ स्वामी मंदिर में समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से 11 दिवसीय शिव महापुराण आयोजित किया गया।जिसका शनिवार को दोपहर 1 बजे पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया है। कथा समापन के अन्तिम दिवस पर कथा वाचक वेदाचार्य प्रशान्त डिमरी ने कथा वाचन करते हुए कहा शिव पुराण ज्ञान, धर्म और भक्ति का मूल तत्व में निहित है भगवान शिव सर्वोच्च हैं, हमारे रक्षक है।