चंवली बांध में पानी की आवक बढ़ने से शनिवार सुबह 6:30 बजे तक बांध लगभग 4 इंच ओर खाली रह गया है।जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में बांध के जलस्तर में 14 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।जिससे बांध अब लगभग 4 इंच ओर खाली रह गया है।हवाओं के साथ उठने वाली लहरों से बांध से पानी झलक ने भी लग गया है।