अंतू थाना क्षेत्र के भट्ठी बाजार के पास स्थित एक गांव के रहने वाले पिता ने अंतू पुलिस को सूचना देकर बताया कि वह सभी घर के लोग खाना पीना खाकर सो रहे थे । उनकी पुत्री भी घर के बरामदे में अपनी मां के बगल सो रही थी। अचानक आधी रात को मां की नींद खुली तो किसी काम के लिए अपनी पुत्री को बुलाया लेकिन उनकी पुत्री बिस्तर पर नहीं थी। वह कहीं गायब हो गई ।