करवाचौथ पर घर आ रहे उपमंडल गोहर की ग्राम पंचायत खारसी के थाची गांव के 26 वर्षीय फौजी ढमेश्वर दत्त की श्री चमकौर साहिब के पास कार दुर्घटना में मौत हो गई। सोमवार दोपहर 2 बजे उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके तीन साल के बेटे ने मुखाग्नि दी।