मनकापुर के बुटहा गांव में पशुपालक नीबर प्रसाद द्विवेदी की दो भैंसें अचानक मौत का शिकार हो गई। पहले एक भैंस छटपटाकर गिरी और मर गई, लगभग एक घंटे बाद दूसरी भैंस की भी समान हाल में मौत हो गई। घटना से पशुपालक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। लेखपाल ने मुआवजे का आश्वासन दिया है। मंगलवार 2 बजे पशु चिकित्साधिकारी ने बताया PM रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।