लाहौल-स्पीति जिला में पिछले तीन दिनों से संचार व बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप है, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि ग्रामीण अंधेरे में हैं और सड़क मार्ग बंद होने से आवाजाही भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।उन्होंने बताया कि मयाड़ के किसानों की गोभी और मटर की फसलें तैयार हैं, लेकिन रास्ते बंद हैं।