आरपीएफ और जीआरपी ने नेता जी कालका एक्सप्रेस से गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे फर्जी लोको पायलट को गिरफ्तार कर जेल भेजा। ट्रेन चालक राजेंद्र कुमार मीणा को युवक पर शक हुआ और सूचना टूंडला हेडक्वार्टर को दी। सूचना मिलते ही इटावा स्टेशन पर ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रोका गया, जहां आरपीएफ की टीम ने तत्काल कार्रवाई की। जीआरपी इंस्पेक्टर ने शाम 5 बजे यह जानकारी दीं।