कस्बा बिसंडा के वार्ड नंबर तीन निवासी एक विकलांग व्यक्ति ने कोटेदार पर राशन ना देने का आरोप लगाया है, बता दे की विकलांग व्यक्ति मुन्ना वर्मा ने बताया की कोटेदार उन्हें परेशान करता है कहता है की तुम्हारा नाम लिस्ट में नहीं आ रहा है, बार बार यह कहकर राशन के दुकान से वापस भेज देता है, जबकि मैं विकलांग हूँ बार बार आने जाने में असमर्थ भी हूँ।