दुर्ग जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने विद्युत नगर दुर्ग स्थित अपने निवास से सूर्य रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कई इलाकों में जाएगा। रथ के माध्यम से लोगों को योजना के फायदे बताए जाएंगे। साथ ही उन्हें सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।