पला फाटक पर ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। 45 वर्षीय व्यक्ति वीरेश शर्मा की शादी नहीं हुई थी और वह अकेले मकान में रहते थे। वीरेश हलवाई का काम किया करते थे। भाई के अनुसार वीरेश को मंगलवार को उनका एक हलवाई साथी घर से काम पर जाने की कहकर लेकर आया था। मंगलवार दोपहर भाई को ट्रेन की चपेट में आकर वीरेश की मौत की जानकारी मिली।