उदयपुर, शनिवार सुबह से लगातार हो रही रिमझिम बारिश के चलते आयड़ नदी में जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे अलीपुरा कॉलोनी में कई घरों में पानी भर गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने ऑपोजिट रस्सी और बो लाइन की सहायता से कॉलोनी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.