कोतवाली इलाके के अंतर्गत काली बाह मंदिर के पास सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे मध्य प्रदेश के भिंड जनपद के थाना मिहोना के लहार निवासी अमर कुमार पुत्र श्री रामदास वर्मा अपनी मां मीना देवी एवं पत्नी खुशी के साथ छिबरामऊ अपने मां के घर तेरहवीं कार्यक्रम में जा रहे थे, काली बाह मंदिर के सामने पहुंचने पर अचानक बाइक के समाने कुत्ता आ जाने से तीनों गिरकर घायल हो गए।