लाहौल–स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं का दौर लगातार बढ़ रहा है और यह चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि बीते दो महीनों के भीतर लाहौल–स्पीति में 80 से अधिक बादल फटने और बाढ़ की घटनाएं दर्ज की गई हैं।उन्होंने कहा कि जब भी विकासात्मक कार्यों में किसी तरह की कमी या लापरवाही सामने आती है तो उसका सीधा असर पर्यावरण पर पड़ता है।