जिला मुख्यालय से समीप ग्राम पंचायत सकवाह में गणेशोत्सव के अवसर पर पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में ग्रामीणजन सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। शनिवार की शाम सात बजे तक कथा का वाचन एवं प्रवचन पंडित कुलदीप महाराज ने किया।