सैद नगंली क्षेत्र के उझारी में हुई जीशान की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक जीशान का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका पुराना दोस्त बिलाल ही था। पुलिस के अनुसार, जीशान और बिलाल के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश और बेइज्जती को लेकर तनाव चल रहा था। हत्या की रात दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी।