रोडवेज बसों की हो रही दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए ARTO महकमा सक्रिय हो गया है। ARTO नेहा झा ने चंडी घाट पुल पर रोडवेज बसों का औचक निरीक्षण किया। अचानक ARTO के निरीक्षण में रोडवेज बसों की फिटनेस में जहां कई खामियां पाई गई, वहीं रिफ्लेक्टर टेप ना होना और बसों में कूड़ेदान की व्यवस्था ना होने पर ARTO ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।