चंद्र ग्रहण आज रात को लगेगा इसके 9 घंटे पहले देवालयों पर विधि विधान से सूतक काल प्रारंभ होने के पूर्व पूजा अर्चना और साफ सफाई कर मंदिरों के पट बंद कर दिए गए है। माहिष्मती घाट में शाम को 5 बजे भी मंदिर के पट बंद रहे। वहीं प्रतिदिन संध्याकालीन होने वाली माँ रेवा की महाआरती भी नहीं कराई जाएगी।