दतिया में जिला सहकारी सोसायटी संचालकों ने सोमवार न्यू कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन देने के दौरान जमकर नारेबाजी की। जिसको लेकर दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने सोसायटी संचालकों को जमकर फटकार लगाई। जिसका वीडियों सोमवार शाम 05 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में फटकार लगाते हुए कहा कि ज्ञापनइस तरह दिया जाता है क्या आपने पहले कभी ज्ञापन नहीं दिया है।