इकदिल जगमोहनपुर निवासी श्रीपाल का 23 वर्षीय बेटा सतेंद्र कुमार सोमवार देर रात अपने घर की छत पर था। तभी अंधेरे मे पैर फिसलने से छत से गिरकर घायल हो गया। युवक को गिरते देख परिजन दौड़कर पहुंचे और जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के शव अपने साथ ले गए और मंगलवार दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया।