हटा ब्लाक की ग्राम पंचायत मोहरई गांव में आज नशा मुक्ति के लिए बैठक की गई,आज शनिवार दोपहर करीब 1बजे बैठक में भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों के साथ गांव की वरिष्ठ लोग और जनप्रतिनिधि शामिल हुए, सभी ने गांव में नशामुक्ति के लिए कार्ययोजना तय की और चर्चा की गांव में अवैध शराब का विक्रय बंद हो, शराब बेचने और पीने वाले लोगों पर अर्थदंड की कार्यवाही हो,