आज मंगलवार को भभुआ में अटल बिहारी सिंह हाई स्कूल प्लस टू के पास सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई। वही 4:30 बजे आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के सामने ही सड़क को जाम कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक छात्र भगवानपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी वीरेंद्र धोबी का 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार को पिकअप ने रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई थी।