बहादराबाद टोल प्लाजा पर पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे किसानों को मनाने के लिए शनिवार शाम साढ़े 5 बजे करीब SP सिटी पंकज गैरोला पहुंचे। उन्होंने किसानों से धरना समाप्त करने की अपील की लेकिन किसान नहीं माने और 28 अगस्त को महापंचायत बुलाने की अपनी मांग पर अड़े रहे। इस दौरान किसानों ने पुलिस के विरोध में नारेबाजी भी की इसके बाद SP सिटी को वापस लौटना पड़ा।