विगत दिनों दरभा क्षेत्र में आई बाढ़ में बहकर एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी।आज चारों शव उनके गृह राज्य तमिलनाडु पहुंचा.शवों कों देख पूरा गांव गमगीन था। बस्तर रेडक्रॉस सोसायटी ने शवों कों जगदलपुर से तमिलनाडु स्थित उनके गांव पहुंचाया। बता दें कि मंगलवार को दरभा में बरसाती नाले में कार के डूबने से पति पत्नी सहित उनके दो बच्चों की मौत हो गई थी।